डोईवाला-
लायंस क्लब डोईवाला के सदस्यों ने बुधवार को CIPET डोईवाला के परिसर में CIPET के कर्मचारियों के साथ मिलकर विशाल पौधारोपण का कार्यक्रम किया जिसमें विभिन्न प्रजाति के 150 पौधे जैसे अर्जुन, अनार, आंवला, बहेडा, रुद्राक्ष आम अमरूद आदि के पौधे लगाए गए।
इस मौके पर CIPET के डायरेक्टर श्री नरेंद्र कुमार गुप्ता जी ने रुद्राक्ष का पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और पर्यावरण को बचाने का आह्वान किया।
क्लब के अध्यक्ष लॉयन सीएम कोठियाल जी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधारोपण करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है और हमें आने वाली पीढ़ी को साफ एवं स्वच्छ वातावरण देना है और पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग से बचाना है।
क्लब के सचिव दीपंकर बागड़ी ने बताया कि आने वाले दिनों में क्लब इसी तरह डोईवाला क्षेत्र में अनेकों प्रकार के सामाजिक कार्य करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब डोईवाला के वृक्षारोपण कार्यक्रम के चेयरमैन लॉयन ए के पाल जी और Dr पी के सचान जी ने CIPET के डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों का आभार प्रकट किया और लायंस क्लब के कार्यों के बारे मे बताया।
डिप्टी डायरेक्टर श्री अभिषेक राजवंस ने प्लास्टिक उद्योग के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में कारोना महामारी के प्रभाव के बढ़ते दायरे को देखते हुए लायंस क्लब डोईवाला ने रिया ऑप्टिकल्स डोईवाला के सौजन्य से N95 मास्क का वितरण भी किया।
इस मौके पर सिपेट के डायरेक्टर श्री नरेंद्र कुमार गुप्ता जी, आर के पांडे जी, लायंस क्लब डोईवाला के कोषाध्यक्ष लॉयन प्रकाश सिंह जी, लॉयन हरभजन सिंह जी, डॉक्टर पी. के. सचान, संजय बजाज, दया रामपाल जी, गौरव मल्होत्रा जी, जसवीर सिंह जी, नरेंद्र सिंह चौहान जी, पवन वर्मा जी, रंजन मल्होत्रा जी, एस के बंसल जी, शेर सिंह पाल जी, भोला सिंह चौधरी जी, उमेश जौहर, पदम दत्त नौटियाल, योगेन्देर राणा आदि लोग सम्मिलित हुए।