डोईवाला
केदारनाथ धाम के दर्शन हो गए 4 लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनमें से दो देहरादून के तुनवाला और दो नैनीताल जिले के बताए जा रहे हैं 2 दिन पूर्व हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट, जगदीश बिष्ट, डेनी गुरूंग। जो कि केदारनाथ धाम के लिए दर्शनों के लिए निकले थे लेकिन 2 दिन पूर्व दर्शन करने के बाद वासुकी ताल से त्रिगुणी नारायण की ओर जाने के बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है ।
जिससे उनके परिजन परेशान हैं और उन्हें ढूंढने के लिए निकल चुके हैं साथ ही परिजनों के अनुसार एसडीआरएफ की टीमें भी उनको ढूंढने के लिए लगी हुई हैं लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है जिससे परिजन भी चिंतित हैं इन चारों के मित्र शशांक डोभाल से वार्ता के अनुसार इन चारों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।
उनको ढूंढते हुए शशांक डोभाल भी केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं तो वहीं त्रिगुणी नारायण से भूवन सेमवाल भी लगातार इनको ढूंढने के भरसक प्रयास कर रहे हैं लेकिन उनके अनुसार भी अभी तक इनका कोई पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है कि यह गलत मार्ग पर निकल जाने के कारण कहीं भटक गए हैं।रास्ते का भी इन्हें कोई ज्ञान नही है।
इनके पास खाने-पीने व टेंट की भी कोई व्यवस्था मौजूद नहीं है 2 दिन गुम हो जाने के बाद से उनके परिजनों में चिंताएं बढ़ गई हैं।