कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष का हुआ शेरगढ़ में जोरदार स्वागत । युवाओ को तरजीह मिलने से कार्यकर्ताओ में खुशी

डोईवाला-


आज  माजरी ग्रांट के शेरगढ़ गाँव में श्री हरिकृष्ण सिंह जी की अध्यक्षता में काँग्रेसजनो ने किया नवनियुक्त कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी का ज़ोरदार स्वागत किया गया।


इस अवसर पर काँग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष (कार्यकारी) ने प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह व ज़िलाध्यक्ष गौरव चौधरी एवं वरिष्ठ काँग्रेसजनो का धन्यवाद किया । और कहा कि युवा जोश व वरिष्ठ काँग्रेसजनो के मार्गदर्शन में पार्टी को मज़बूत किया जाएगा । और जिस प्रकार हर जनहित के मुद्दे जो भी काँग्रेसजन उठा रहे है लोगों का समर्थन मिल रहा है 2022 में काँग्रेस मज़बूती से वापसी कर रही है । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी स. हरिकृष्ण सिंह ने कहा युवाओं के आने से पार्टी को नयी ऊर्जा मिल रही है ।और प्रदेश अध्यक्ष व ज़िलाध्यक्ष का धन्यवाद किया कहा कि पार्टी के साथ मज़बूती के साथ काम करेंगे।


प्रीतपाल सिंह ने कहा की युवा ब्लॉक अध्यक्ष के साथ मिलकर पार्टी को मज़बूत करते हुए पार्टी की नितियो को जन जन तक पहुँचाया जाएगा ।


इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सo हरिक्रिशन सिंह , सo बलदेव सिंह प्रीतपाल सिंह , ग्राम प्रधान अनिल पाल , अजीत सिंह वार्ड सदस्य, हरवंश सिंह, धर्म सिंह , तरनजीत सिंह , बलवीर सिंह , साहब सिंह , जसविंदर सिंह , दिलराज सिंह, प्रदीप सिंह , गुरदीप सिंह , ओमक़ार सिंह , दीवान सिंह , गुरदेव सिंह , सुखविंदर सिंह , मनप्रीत सिंह , गुरबख़्स सिंह , सुरमख सिंह , रविंद्र सिंह, जसवंत सिंह , सुखविंदर सिंह , इंद्रजीत सिंह, आदि मौजूद रहे ।