कारगिल विजय दिवस पर बडोवाला में हुआ शहीद द्वार का लोकार्पण, क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि।

 डोईवाला


आज डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के बड़ों वाला ग्राम सभा में जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह की निधि से निर्मित गांव के शहीदों की याद में बनाए गए शहीद द्वार का आज लोकार्पण किया गया तो वही उन शहीद परिवारों के साथ-साथ कारगिल में शहीद हुए परिवारों को भी जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


आपको बता दें कि आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर ग्रामसभा बडो वाला में शहीदों के सम्मान हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम गांव में बनाए गए  शहीद  द्वारों का लोकार्पण किया गया तो साथ ही शहीदों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई तो वही उनके परिवार  के बुजुर्गों को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया गया।


मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने कहा कि हमारे देश के शहीद हमारे क्षेत्र  का मान है और उनके सम्मान में हमारे द्वारा यह जो शहीद द्वार लगाए गए हैं यह उनके प्रति एक छोटी सी श्रद्धांजलि है हम आगे भी प्रयास करेंगे कि शहीदों की याद में और भी कुछ अच्छे कार्य हो सके जिससे कि आने वाली पीढ़ियों को भी शहीदों के बारे में जानकारी मिल सके ओर वो उन पर गर्व सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल, ग्रामवासी एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


कार्यक्रम का सफल संचालन गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने किया।


देखिए कार्यक्रम की विस्तृत वीडियो-