डोईवाला-
आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के परवादून जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने स्थानीय डोईवाला विधायक एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय जारी किया गए घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि इस घोषणापत्र के हिसाब से वर्तमान तक केवल 10% ही कार्य किया है जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री 80 प्रतिशत घोषणाएं पूरा करने की बयानबाजी कर रहे हैं जो कि निराधार और झूठ है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीजेपी विधायक द्वारा डोईवाला में की गई घोषणाओं की लिस्ट जारी की, जिस पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि डोईवाला क्षेत्र में भाजपा द्वारा वर्चुअल रैली के माध्यम से क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है, क्योंकि डोईवाला क्षेत्र में भाजपा 80% घोषणाओं के पूरा होने का दावा कर रही है, जिस पर कांग्रेस का आरोप है कि यदि इन घोषणाओं को धरातल पर देखा जाए तो 90% ऐसी घोषणाएं हैं जिन पर कोई कार्य नहीं हुआ है, जबकि भाजपा ने डोईवाला क्षेत्र में मात्र 10% घोषणाएं पूरी की है।
इस दौरान कॉंग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी, कॉंग्रेस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष रणजीत सिंह , सौरभ, अजय रावत, महेंद्र पंवार, जसवंत सिंह, इंद्रजीत सिंह, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।