जंगली जानवरों से नुकसान व स्वरोजगार को लेकर पार्क निदेशक से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष ,दिए सुझाव

डोईवाला-


 राजाजी राष्ट्रीय पार्क से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों एवं अन्य जंगली जानवरों से हो रही परेशानी को देखते हुए एवं पार्क की सीमा से सटे क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने राजाजी राष्ट्रीय पार्क के निदेशक से भेंट की एवं ग्रामीणों को हो रही समस्याओं के बारे में अवगत कराया एवं उनके स्वरोजगार हेतु सुझाव दिए।


 


आज गौरव सिंह  अध्यक्ष जिला कांग्रेस ने डायरेक्टर राजाजी राष्ट्रीय पार्क  डीके सिंह एवं वार्डन वाइल्डलाइफ  कोमल सिंह से हरेला पर्व के अवसर पर राजाजी राष्ट्रीय पार्क के किनारे रह रहे ग्रामीणों को जंगली जानवर हाथी, सूअर आदि से हो रहे खेती के नुकसान को बचाने के लिए अनुरोध किया। साथ ही पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिए आग्रह भी किया ।


 तो वहीं ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने  के लिए राजाजी राष्ट्रीय पार्क के डायरेक्टर  को सुझाव दिया कि जैसे कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क के साथ लगे गांव में पार्क प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराने की योजनाएं जैसे होम स्टे,फार्म हाउस स्टे ,आदि उसकी जैसी कोई भी कोई योजना बनाकर राजाजी राष्ट्रीय पार्क से सटे हुए गांव को फायदा दिया जाए। इस मोके   माधव सिंह ,सुनील दत्त धर्मेंद्र आदि मोजुद थे।