हरेला पर्व पर वृक्षारोपण की धूम । शहरी क्षेत्र में एसडीएम को ग्रामीण क्षेत्र में टीना सिंह ने की शुरुआत

 डोईवाला


** उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला में विभिन्न जगहों पर हुआ वृक्षारोपण । सभी ने निभाई अपनी भागीदारी**


 


* आज उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के अवसर पर जहां पूरे प्रदेश में इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और जगह-जगह वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है।


उसी कड़ी में आज डोईवाला एडीएम लक्ष्मी राज चौहान एवं तहसीलदार रेखा आर्य के नेतृत्व में डोईवाला में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें हजारों पौधे लगाए गए।


डोईवाला तहसील अंतर्गत तमाम ग्राम सभा व नगर पालिकाओं में हजारों पौधों का रोपण किया गया जिससे कि एक हरा भरा प्रदेश बनाने के लिए अपना योगदान दिया जा सके।


इसी कड़ी  उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने भानियावाला के दुर्गा चौक पर वृक्षारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान नेे प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की बधाई देते हुए  प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को संतुलित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें ।


नगर पालिका डोईवाला एवं तहसील अंतर्गत समस्त ग्राम सभाओं में हजारों पौधों का रोपण किया गया।


ग्राम सभाओं में जिला पंचायत सदस्य टीना सिंह ने वृक्षारोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि यही पेड़ हमें फल सब्जी जड़ी बूटियां इत्यादि देते हैं साथ ही स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में भी इन पेड़ पौधों का ही महत्वपूर्ण योगदान है इनके बिना जीवन असंभव है इसलिए इनकी सुरक्षा और देखभाल हमें करनी चाहिए अगर यह सुरक्षित रहेंगे तो हमारा जीवन भी सुरक्षित रहेगा उनके साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने अभी वृक्षारोपण में सहयोग दिया।


 


इसी के साथ वन विभाग द्वारा भी वृक्षारोपण के माध्यम से हरेला  पर्व मेंं प्रदेशवासियो को हरियाली का संदेश दिया गया।


डोईवाला के लच्छीवाला रेंज , थानों रेंज व बड़कोट रेंज में आज हजारों पौधों को रोपित कर हरेला पर्व मनाया गया।


आपको बता दे कि आज जिले में 1 घण्टे में दो लाख पिच्चत्तर हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है जिससे एक नया रिकॉर्ड बनाया जा सके,इसी के मद्दे नज़र आज सभी प्रधानों ,वनकर्मियों, व अन्य कर्मचारियों द्वारा अपनी भूमिका निभाई गयी ,ओर इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया गया।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान, तहसीलदार रेखा आर्य, लोक निर्माण विभाग से राजेश कुमार, समाजसेवी रणजोध सिंह सहित तमाम शिक्षक एवं अन्य संस्थाओं एवं विभाग  के  कर्मचारी उपस्थित रहे।