डोईवाला-
हरेला पर्व के अवसर पर बनवाह में लच्छीवाला रेंजर घनानंद उनियाल एवं पूर्व प्रधान परमिंदर सिंह के नेतृत्व में हरी किशोर उप प्रधान, जसविंदर सिंह भा ज पा प्रतिनिधि, रोहित क्षेत्री भा ज पा प्रतिनिधि आदि पौधे रोपित कर हरेला पर्व का शुभारम्भ किया गया.।
इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय जनता ,अधिकारी, कर्मचारी तथा समस्त स्टाफ द्वारा पौधे रोपित कर हरेला पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया.।
प्रातः तक कुल 15986 पौधे रोपित किये गए।
वही दूसरी ओर.हरियाली का प्रतीक "हरेला पर्व" के पावन अवसर पर भोगपुर सालान्धर वाला बरात घर में स्वयं सहायता समूह के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया मा0 मुख्यमंत्री के बड़े भाई वीरेन्द्र रावत जी के द्वारा फल दार पौधे लगाते हुवे कहा की सांसें हो रही कम चलो पेड़ लगाए हम कम से कम हर घर से एक आदमी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए साथ मे भाजपा नेत्री सुचिता रावत ने कहा कि आइये, हम कोरोना से बचाव के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए एक पौधा अवश्य लगाए इस अवसर पर ग्राम प्रधान रुचि नेगी,राजेश नेगी सर्वेश रावत आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
तो वहीं नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार एवं सभासद प्रतिनिधि मनीष नेगी के नेतृत्व में 50 पेड़ों को लगा कर हरेला पर्व को खुशहाली पूर्ण मनाते हुए वृक्षारोपण किया उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल मनीष कुमार वत्स विपिन गिरी गोस्वामी प्रशांत विनीत मनोज आदि थे।
तो वही भानियावाला में पूर्व प्रधान रामकिशन के नेतृत्व में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया इसी के साथ केशवपुरी राजीव नगर में भी सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार व भारत भूषण कौशल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने वृक्षारोपण कर हरियाली का संदेश दिया उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने से जहां क्षेत्र हरा भरा होगा तो वही मनुष्य के जीवन को भी स्वच्छ बनाने में यह पेड़-पौधे ही काम आएंगे इन्हीं पेड़ पौधों की वजह से हम स्वस्थ और खुशहाल जीवन जी सकते हैं इसलिए इनको अपने परिवार की तरह पालन पोषण कर इनकी रक्षा करनी चाहिए।