ग्राम सभाओं में किया कृषि विभाग ने फलदार पेड़ो का निशुल्क वितरण। पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण जरूरी- इंदु गोदियाल

 डोईवाला-


हरेला पर्व के दौरान कृषि विभाग ने भी अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी हैं इस कड़ी में आज डोईवाला कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल के नेतृत्व में ग्राम सभा रानीपोखरी, ग्राम सभा बड़कोट व ग्राम सभा लिस्ट्राबाद में सैकड़ों  फलदार पौधों का निशुल्क वितरण किया गया।


आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रानीपोखरी ग्रांट में ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी की मौजूदगी में 260 फलदार पौधों का वितरण किया गया तो वही ग्राम सभा बड़कोट में 600 फलदार पौधों का वितरण किया गया साथ ही लिस्ट्राबाद ग्राम सभा में 120 फलदार आम ,अमरूद ,लीची ,नींबू के पौधों का वितरण किया गया।


इसी के साथ ग्राम वासियों से अपील की गई कि इन पौधों को अपने परिवार के सदस्यों की तरह सुरक्षित रखकर इनका ध्यान रखें जिससे कि प्रदेश हरा भरा हो सके।


डोईवाला कृषि अधिकारी इंदु गोदियाल ने कहा कि  पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ लगाना अति आवश्यक है इसके लिए हर उत्तराखंड वासी को आगे आना चाहिए और अपनी भूमिका निभाते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति को सुंदर व स्वस्थ रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए कार्यक्रम में सोहन पोखरियाल ,ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी, प्रधान सविता देवी सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।