गन्ना किसानों का हुआ 7 दिन का भुगतान, बाकी बचा भुगतान भी शीघ्र करे सरकार - मनोज नोटियाल

डोईवाला-


डोईवाला शुगर मिल द्वारा किसानों का 7 दिन के भुगतान का चेक समिति को मिल गया है सोमवार या मंगलवार तक भुगतान किसानो के खाते में पहुंच जाएगा शुगर मिल द्वारा 2 करोड़ 58 लाख रुपए का चेक समिति को दिया गया है ।


यह जानकारी देते हुए गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नोटियाल ने बताया कि यह भुगतान  8 फरवरी तक का भुगतान किसानों को किया जाएगा यह भुगतान पिछले वर्ष केंद्र सरकार द्वारा निर्यात की गई चीनी का है ।


अभी डोईवाला शुगर मिल का 60% भुगतान बाकी है सरकार को चाहिए कि वर्तमान में धान बुवाई का कार्य तेजी से चल रहा है किसानों को पैसों की अति आवश्यकता है जिस वजह से सरकार को चाहिए कि गन्ने का बकाया भुगतान अति शीघ्र से शीघ्र करें।जिससे  किसानों को राहत मिल सके और वह अपना कार्य बिना किसी असुविधा के कर सकें।