धीरेंद्र पवार ने किया कल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण , व शहीदों की याद में किया वृक्षारोपण

डोईवाला-


डोईवाला विधानसभा में होने जा रहे मुख्यमंत्री के कल के कार्यक्रम के मद्देनजर जहां जनता में भारी उत्साह है क्योंकि जनता की बहुप्रतीक्षित मांग डोईवाला तहसील के नए भवन का निर्माण शुरू होने जा रहा है जिसका शिलान्यास कल प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे साथ ही डोईवाला डिग्री कॉलेज के छात्रावास का शिलान्यास भी कल मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा तो वही डोईवाला क्षेत्र के आजाद हिंद फौज के योद्धा शहीद दुर्गा मल्ल जी की डोईवाला डिग्री कॉलेज में स्थित मूर्ति का भी अनावरण किया जाएगा


इन्हीं सब कार्यक्रमों के मद्देनजर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया उनके साथ डोईवाला के एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान और वन पंचायत सलाहकार के उपाध्यक्ष करण वोहरा  मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल भी रहे ।


उन्होंने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की।


उसके पश्चात मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार ने डोईवाला  विधानसभा के क्षेत्रों में आज कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में वृक्षा रोपण भी किया।


उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिकों की वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं और उनके बलिदान को कभी भूलना नहीं चाहिए वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभासद प्रतिनिधि अवतार सिंह ,पूर्व महामंत्री संजीव लोधी, रूप सिंह सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।