चन्द्रमोहन कोठियाल ने संभाली लॉयन क्लब डोईवाला की कमान, डॉक्टरों को किया सम्मानित

डोईवाला-


डोईवाला के वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रमोहन कोठियाल को लॉयन क्लब का डोईवाला का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है तो वहीं अपने कार्यकाल के पहले दिन से ही लॉयन चंद्रमोहन कोठियाल ने जनता की सेवा कर रहे असली कोरोना वॉरियर को आज सम्मानित करने का काम किया है।


मीडिया से मुखातिब होते हुए लॉयन चंद्र मोहन कोठियाल ने बताया कि आज  नया कार्यकाल शुरू होने पर पहले ही दिन डाक्टर डे पडने पर पूरे जिले में डाक्टर डे के कार्यक्रम मे हमारे लायंस कलव डोईवाला द्वारा भी 8डाक्टरो को सम्मानित किया गया जिसमें डाक्टर के एस भंडारी, डाक्टर रंजीत कुमार, डाक्टर पी के सचान, डाक्टर नाहक, डाक्टर अनुराग रावत, डाक्टर विशाल कुलश्रेष्ठ, डाक्टर जे पी उनियाल, डाक्टर राज प्रताप सिंहहै।


कार्यक्रम में  सभी डाक्टरो द्वारा अपने विचार रखे गए।व क्लब के सदस्यों में लायंन सी एम कोठियाल अध्यक्ष, लायन दीपाकंर बागडी सचिव, लायन प्रकाश सिंह कोषाध्यक्ष, लायन जशबीर सिंह, लायन गौरव मलहोत्रा, लायंन एस के बंसल, लायन रंजन मलहोत्रा, लायंन आनंद अग्रवाल आदि उपस्थित थे।