भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल,किसानों को भी नही मिल पा रहा फसल का दाम- उमेद बोरा

डोईवाला-


आज किसान कांग्रेश डोईवाला द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्यों में भारी वृद्धि, बढ़ती महंगाई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर सरकार द्वारा दर्ज मुकदमों के खिलाफ आज दूधली  क्षेत्र में सांकेतिक धरना दिया गया।


धरने को संबोधित करते हुए किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद वोरा ने कहा कि सरकार दमनकारी नीति पर उतर आई है जो भी जनहित के मुद्दों को लेकर विरोध करता है उसके ऊपर मुकदमे लगा कर उनको डराये जाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है और जन मुद्दों पर संघर्ष करने का ऐलान करता है उन्होंने कहा कि आज किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है गन्ने का भुगतान नहीं हो पा रहा है इस कोरोना महामारी में जहां आदमी की आर्थिक स्थिति कमजोर है तो वही किसान को उसकी उपज का दाम भी सही समय पर नहीं मिल पा रहा है यह सरकार किसान विरोधी सरकार है ।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहित उनियाल ने कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है आज हर वर्ग परेशानी झेलने को मजबूर है तो वहीं सरकार ना तो किसी को रोजगार दे पा रही है और ना ही महंगाई से आम आदमी को राहत मिल पा रही है ।


धरना प्रदर्शन के दौरान स्वतंत्र सिंह बिष्ट राहुल सैनी आशिक आदि शामिल थे।