डोईवाला-
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला में विधानसभा वासियों के लिए नवनिर्मित तहसील भवन कीी आधारशिला रखने हेतु प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले आज जिलाधिकारी देहरादून ने तैयारियों का जायजा लिया व कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बीच अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई अन्य निर्देश भी दिए।
आपको बता दें कि 27 जुलाई को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का डोईवाला में कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसमें वह अपनी विधानसभा में विधानसभा वासियों को नए तहसील भवन का शिलान्यास करने जा रहे हैं
इसी के साथ डोईवाला डिग्री कॉलेज में छात्रावास के लिए भी आधारशिला रखी जाएगी साथ ही डोईवाला के शहीद शहीद दुर्गा मल की मूर्ति का अनावरण इस दिन किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान तहसीलदार रेखा आर्य आदि मौजूद रहे