डोईवाला-
विगत कई दिन से चल रहे फीस कम एवं इस महामारी में परीक्षा कराने का विरोध लगातार नया रूप लेता जा रहा है इस मुहिम में लगातार प्रदेश के कई महाविद्यालय के पदाधिकारी जुड़ते जा रहे है इस संघर्ष को छात्रों ने छात्र संघर्ष समिति के नाम से गठित किया है जिसके अंदर एनएसयूआई, एबीवीपी, जय हो, आर्यन छात्र संगठन आदि छात्र संगठन के पदाधिकारी हैं सभी इस संघर्ष में एकजुट होकर लगे हैं।
आसिफ हसन ने बताया की कई दिनों से एक मुहिम छिड़ी है की कोरोना महामारी में जहां ज्यादातर कारोबार ठप है वही विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं की फीस कटौती करने को तैयार नहीं है हमने कुलपति महोदय को भी लगातार पत्र लिखकर सूचित करें की अगर जो हमारी यहां मांग मानी नहीं गई तो प्रदेश के समस्त पदाधिकारी अनशन को मजबूर होंगे।
छात्रों ने उप जिलाधिकारी के द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को पत्र भेजा व मांग की कि अगर जल्द से जल्द इस पर विचार नहीं होता तो सोमवार से पदाधिकारी आमरण अनशन को मजबूर होंगे पहाड़ों की बात की जाए तो पहाड़ों का रोजगार पर्यटन से ही चलता है मगर इस महामारी में पर्यटन बंद है तो पहाड़ी लोगों का रोजगार बंद है तो वह लोग अपने बच्चों की फीस कहां से भरे आज कई छात्र-छात्राएं तो अपनी शिक्षा छोड़ने को मजबूर हैं जो एग्जामिनेशन फीस नहीं भर सकते हैं वहीं दूसरी ओर इस महामारी काल में विश्वविद्यालय परीक्षा कराने की बात कर रहा है इसका छात्र संघर्ष समिति पुरजोर विरोध कर रही है
कल से समस्त महाविद्यालयों ने कुलपति एवं उच्च शिक्षा मंत्री की बुद्धि शुद्धि के लिए दिए और मोमबत्ती जलाकर भगवान से प्रार्थना की थी इस संघर्ष में राजकीय महाविद्यालय डोईवाला राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर राजकीय महाविद्यालय अगस्तमुनि राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग राजकीय महाविद्यालय जखोली राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी राजकीय महाविद्यालय गैरसैंण राजकीय महाविद्यालय सतपुली राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर राजकीय महाविद्यालय गुप्तकाशी राजकीय महाविद्यालय पोखरी राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार आदि सभी संघर्ष कर रहे है।