समाजसेवी योगेश राघव का उत्कृष्ट कार्यो को लेकर हुआ सम्मान

डोईवाला-


क्राइम कन्ट्रोल एंड रिसर्च संगठन के द्वारा वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव को वैश्विक महामारी कोरोना के चलते उत्कृष्ट कार्य करने तथा 40 प्रवासियों को उनके गनतंत्र स्थान तक पहुंचाने में सहयोग किया और सैकडों जरूरतमंद लोगों को खाघ सामाग्री का वितरण करने एवं अनेकों जरूरतमंद लोगों की आर्थिक रूप से और एक दिव्यांग परिवार को गोद लेने और विगत कई वर्षों से


प्राईवेट स्कूलो की मनमानी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनेे हेतु और निस्वार्थ भाव से समाजसेवा करने हेतु संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष "श्री प्रदीप डोबरियाल जी " ने स्वयं योगेश राघव के घर पहुँच कर फूल मालाओ एवं शाॅल ओढाकर कोरोना योद्धा सर्टीफिकेट योगेश राघव की माता जी श्रीमती उर्मिला राघव जी के द्वारा ही #कोरोनायोद्धासम्मान देकर सम्मानित किया । वरिष्ठ समाजसेवी योगेश राघव ने कहा कि यह उनके लिए अति गौरवपूर्ण क्षण था । यह सम्मान उन्हे उनकी माता जी श्रीमती उर्मिला राघव जी तथा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप डोबरियाल जी से प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।।* 


*कोरोना योद्धा सम्मान के लिए समाजसेवी योगेश राघव ने क्राइम कन्ट्रोल एंड रिसर्च संगठन का आभार व्यक्त किया ।।*