प्रगति ग्राम संगठन बना जनता का सहारा। दवाईया,मास्क,सेनेटाइजर किये वितरित

 डोईवाला-


आज पुनः प्रगति ग्राम संगठन महिला समूह कान्हरवाला भानियावाला एवं सहेली स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रान्तीय होम्योपैथी सेवा संघ उत्तराखंड के सौजन्य से चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित राज सिंह नेगी  की संस्तुति पर डॉ पूनम नेगी  के सहयोग से जन समुदाय में कोरोना वायरस से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु होम्योपैथी दवाई आर्सेनिक एलबम 30 सी  का वितरण किया जिससे कि लोगों में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सके और व कोरोना संक्रमण से उनका बचाव किया जा सके 


इसी के साथ संगठन द्वारा ग्रामीणों में मास्क एवं सेनेटाइजर का भी  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 40 लोगों को निःशुल्क वितरण कर लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया । इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी , भाजपा नेता वेदप्रकाश कंडवाल , डॉ पूनम नेगी , समूह अध्यक्ष रीता नेगी,पूर्व प्रधान नीलम नेगी, बीना सुयाल,नन्दा नेगी,हृदय राम डोभाल,सभासद ईश्वर रौथान,विशाल शर्माआदि उपस्थित रहे ।*