पेयजल किल्लत से जूझ रहे डोईवाला के प्रेम नगर के क्षेत्रवासी। विभाग नही खोज पा रहा समाधान

डोईवाला-


डोईवाला नगर पालिका के प्रेम नगर वार्ड  के क्षेत्रवासी इन दिनों पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं गर्मी में पेयजल किल्लत से लोगों का जीना दूभर हो गया है और पेयजल किल्लत के कारण इस भारी गर्मी में उन्हें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं  पेयजल विभाग इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहा है। जिससे की आम जनता को राहत नहीं मिल पा रही है।


प्रेम नगर के क्षेत्रवासी अमित कुमार ने बताया कि पानी की भारी किल्लत बनी हुई है पानी बहुत ही लो प्रेशर में आता है और वह भी थोड़ी देर आकर  जल्दी चला जाता है जिस कारण की आदमी अपने घर के जरूरत के हिसाब से भी पानी की पूर्ति नहीं कर  पा रहा है और कोविड-19 के समय मैं भी भारी पानी की किल्लत बनी हुई है जिस कारण कई प्रकार की दिक्कतें सामने आ रही है।


वही प्रेम नगर के पंचायत घर के समीप निवासी भूपेश प्रजापति ने बताया कि पानी केवल आधा घंटा ही बहुत कम लो प्रेशर में मिल पाता है  जिससे कि पानी की पूर्ति कर पाना बहुत मुश्किल है पेयजल किल्लत के बिना काफी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इस भारी गर्मी में पानी की कमी के कारण जनजीवन भी  अस्त व्यस्त है।


तो वहीं अन्य लोगों का भी कहना है कि विभाग बिल तो पूरा और पालिका होने की वजह से बिल बढ़ा कर भेज रहा है परंतु पानी की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है अगर विभाग पानी नहीं दे पा रहा है तो उसे पानी का बिल भी नहीं देना चाहिए क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि विभाग इस ओर जल्द ही कोई समाधान निकाले वरना क्षेत्रवासी एकत्र होकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।