नागनाथ पोखरी-
हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में परीक्षा सम्बन्धी विभिन्न्न मांगों को लेकर छात्रों द्वारा छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल के नेतृत्व में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया ।
छात्रों की मांगें हैं कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष की परीक्षाएं रद्द की जायें , सभी छात्र छात्राओं का परीक्षा शुल्क माफ किया जाये , प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को शत प्रतिशत असाइनमेंट के आधार पर प्रोन्नत किया जाए व विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ाया जाये।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल ने कहा की वर्तमान में लॉक डाउन की विकट परिस्थितियों में जहां विश्वविद्यालय व राज्य सरकार को छात्र छात्राओं की समस्याओं का निराकरण करना चाहिए । अन्य कक्षाओं की तरह प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को प्रोन्नत किया जाना चाहिए था वहीं विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित करवा रहा है
जबकि विश्वविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं को अभी तक भी उनका पाठ्यक्रम उपलब्ध नहीं करवाया गया है ऐसे में छात्र छात्राएं परीक्षा में क्या लिखेंगे । जहां अनेकों परिवारों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह खराब हो चुकी है ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं से परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है व शुल्क में वृद्धि भी की जा रही है ।
छात्र अंकित बर्त्वाल व अमित मंसवाल ने कहा कि पिछले वर्ष अनेकों छात्र छात्राओं को विश्वविद्यालय स्तर की कुछ त्रुटियों के कारण अनुत्तीर्ण दर्शाया था ऐसे में वर्तमान में द्वितीय वर्ष के छात्रों को पिछले वर्ष के अंकों के आधार पर प्रोन्नत की जाने की बात की जा रही है छात्रों ने मांग की कि प्रथम व द्वितीय वर्ष के सभी छात्रों को केवल असाइनमेंट के आधार पर प्रोन्नत किया जाये व परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाए ।।
*वहीँ छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्रों को महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने पर छात्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई जो कि छात्रों के विरोध प्रदर्शन करने के मौलिक अधिकार का हनन है।* उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मांगें नही मानी गयी तो छात्रों को उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा । विरोध प्रदर्शन में छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक बर्त्वाल , करन बर्त्वाल , अमित मंसवाल , अंकित बर्त्वाल, केशव कुमार , पंकज कुमार आदि शामिल रहे ।