डोईवाला-
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते डोईवाला नगर पालिका भी अब एक्शन मोड़ पर नजर आ रही है और नगर पालिका डोईवाला द्वारा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान के निर्देश पर पूरे नगर पालिका क्षेत्र में आज से सैनिटाइजेशन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।
आपको बता दें कि करोना के संक्रमण से बचाव हेतु शुरू में नगर पालिका द्वारा कई बार नगरपालिका क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया गया उसके बाद अब जैसे-जैसे दोबारा से करोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने लगी और राजधानी सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का कार्य लगातार किया जा रहा है उसी कड़ी में अब डोईवाला नगर पालिका ने भी सैनिटाइजेशन कार्य प्रारंभ कर दिया है जिससे कि संक्रमण से बचा जा सके और नगरपालिका क्षेत्र को कोरोना मुक्त बनाए रखने के प्रयास किए जा सके ।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि डोईवाला नगर पालिका में पूर्व में भी कई बार सैनिटाइजेशन एवं दवा छिड़काव का कार्य किया जा चुका है जिसके बाद कोरोना महामारी नियंत्रित हो गई थी लेकिन अब जैसे-जैसे प्रवासियों का आगमन बड़ा है तो उसी के मद्देनजर प्रदेश में भी करोना के मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिली है जिस कारण से क्षेत्र में फिर से डोर टू डोर दवा छिड़काव का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है और नगर पालिका के कर्मचारी साफ साफ सफाई की व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं जिससे कि करो ना महामारी के साथ-साथ डेंगू के प्रकोप सभी क्षेत्र वासियों को सुरक्षित रखा जा सके।