देहरादून/बालावाला/डोईवाला-
आज नथुवावाला स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर गुजरोंवाली में सभी गांववासियों की सुख समृद्धि की कामना व कोरोना से ग्रामीणों की रक्षा के लिए, एवं चीनी वस्तुओं के बहिष्कार व स्वदेशी वस्तुओं को प्रोत्साहन के लिए व उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज व उनके परिजनों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना व हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता दिगंबर सिंह नेगी ने कहा कि अब भारत वासियों को अपने देश में ही बनने वाली स्वदेशी चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए जिससे कि हमारे देश के लोगों को अधिक रोजगार भी मिलेगा और हमारा देश आर्थिक रूप से ओर मजबूती की ओर अग्रसर हो सकेगा वहीं उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं उनके परिवार के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
कार्यक्रम संयोजक ज्योतिषाचार्य पंडित मनीष लेखवार, पार्षद स्वाती डोभाल, महंत दयानन्द गिरी, पंडित कन्हैयालाल डबराल, भूतपूर्व सैनिक विकास चन्द, सुरेश कोठियाल, कुशलानंद भट्ट पोखरियाल, जगदीश बेलवाल, सुबेदार शाह, गीताराम पैन्यूली, अनूप सेमवाल, विनोद बडोनी, संजय पंवार, श्रीमती बीना देवी, श्रीमती मीनू थापा व सौम्या उपाध्याय आदि ने हनुमान चालीसा के पाठ में भाग लिया।