लॉक डाउन में भी परीक्षाएं आयोजित करने व शुल्क वृद्धि के खिलाफ महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कैंडल जलाकर किया विरोध प्रदर्शन-*

नागनाथ पोखरी-


 


राज्य में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबंधित सभी महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय द्वारा लोक डाउन में भी परीक्षाएं आयोजित कराने के निर्णय व शुल्क वृद्धि के विरोध में दीपक व कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया । वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरे देश व प्रदेश भर में लॉक डाउन की स्थिति है ऐसे में अभी गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की व श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष तथा अंतिम वर्ष के छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है तथा परीक्षा शुल्क भी छात्र-छात्राओं से लिया जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय से संबंधित लगभग 27 महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने देर शाम दिए व कैंडल जलाकर अपने अपने घरों में विरोध व्यक्त किया।


छात्र नेताओं का कहना है कि वर्तमान में लोक डाउन के समय विश्वविद्यालय द्वारा अनेकों कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करना व शुल्क लेना मनमाना निर्णय है।


छात्रसंघ अध्यक्ष नागनाथ पोखरी अभिषेक बर्त्वाल ने कहा कि इस समय कोरोनावायरस संक्रमण के कारण पूरे प्रदेश में वह देश में लॉक डाउन की स्थिति है लेकिन वर्तमान में श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष की छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया गया है तथा छात्र छात्राओं से काफी अधिक मात्रा में परीक्षा शुल्क भी लिया जा रहा है जबकि लॉक डाउन के कारण  छात्र छात्राओं की परिवारों की आर्थिक स्थिति बुरी तरह खराब हो चुकी है जहां अनेकों परिवारों के पास राशन खरीदने के लिए भी धन की उपलब्धता नहीं है वही ऐसे समय में विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं से परीक्षा शुल्क वसूला जा रहा है जो कि सरासर गलत है।


पूर्व में भी विश्वविद्यालय से सभी महाविद्यालयों के छात्र संघ पदाधिकारियों ने परीक्षा आयोजन को रद्द करने व शुल्क वापस लेने की मांग की थी लेकिन इस पर अभी भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है।


महासंघ अध्यक्ष श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय रमिता रावत ने कहा कि यदि शीघ्र ही विश्वविद्यालय द्वारा मांगे नहीं मानी गई तो सभी छात्र संघों को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय नागनाथ पोखरी ,राजकीय महाविद्यालय करणप्रयाग ,तलवाड़ी महाविद्यालय, गोपेश्वर महाविद्यालय ,अगस्त्यमुनि महाविद्यालय, डोईवाला महाविद्यालय सहित अनेकों महाविद्यालयों ने भाग लिया।