क्षेत्रवासियो की रक्षा समेत सतपाल महाराज व उनके परिजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए डोईवाला में की गई पूजा।

 डोईवाला-


आज  डोईवाला के गोवर्धन मंदिर में भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद,अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद बजरंग दल व क्षेत्रवासियों ने कोविड 19 वायरस के संक्रमण से डोईवाला की जनता की रक्षा व सतपाल महाराज व उनके परिजनों शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिये भाजपा के वरिष्ठ नेता दिगम्बर सिंह नेगी की अगुवाई में 125 श्री हनुमान जी के समक्ष 125 दिये जला कर हनुमान चालीसा का पाठ किया ।


कोरोना से लड़ने के लिये भय, छुआ-छूत व घ्रणा की भावना को समाप्त कर सेवा,सहयोग व सद्भावना विकसित करने का संकल्प लिया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से भजपा नेता विजय बख्शी, सभासद मनीष धीमान, कामेश रावत , चंद्रकला ध्यानी, मंदीप बजाज,वेद प्रकाश कन्ड्वाल,हेमराज सेनि,सo बलजीत सिंह, सo जसपाल सिंह,प्रवीण कन्नौजीया, छात्र नेता निशांत मिश्रा, आयुष काला,अंकित बिजल्वान,प्रीतम पाल,सुरेश पाल ,अरविंद नेगी आदि ने सतपाल महाराज के स्वाथ्य लाभ के लिये हनुमान चालिसा का पाठ किया ।