खुशखबरी- डोईवाला- नागल ज्वालापुर सड़क का होगा चौड़ीकरण। मुख्यमंत्री के निर्देश पर हरकत में आया विभाग

डोईवाला-


डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की जनता को एक और सौगात जल्द ही मिलने जा रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विभाग  में बड़ी तेजी के साथ कार्य चल रहा है।


हम बात कर रहे हैं मुख्यमंत्री की दूधली इंटर कॉलेज में की गई घोषणा के क्रम में मुख्यमंत्री घोषणा क्रम संख्या 68/2020 जिसमें ग्राम सभा नांगल ज्वालापुर से डोईवाला तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है जिसकी मांग लंबे समय से क्षेत्रीय जनता की ओर से की जा रही थी और जब सड़क मार्ग में काम शुरू हुआ तो लोगों में कुछ अचंभित वाली स्थिति रही कि इस मार्ग को चौड़ीकरण न कर कर सिर्फ पूर्व की भांति ही बनाया जा रहा है और लोगों ने इसका विरोध भी किया था ।


जिसके बाद डोईवाला क्षेत्र के दूधली निवासी राज्यमंत्री स्तर करण वोहरा ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा 8 जून को अपने विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में इस कार्य को करने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे इसके बाद सचिव उत्तराखंड शासन आरके सुधांशु ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग  उत्तराखंड को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री की इस घोषणा के अनुरूप तत्काल ही आगणन कर 15 जून 2020 तक सभी कार्रवाई पूरी कर शासन को अवगत कराने के लिए पत्र लिखा है जिसके बाद लोक निर्माण विभाग बड़ी तेजी से इस और कार्य कर रहा है और जल्द ही इस सड़क के चौड़ीकरण के कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।


राज्यमंत्री स्तर वन पंचायत सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष करण वोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रदेश के साथ ही अपनी विधानसभा क्षेत्र के में की गई अपनी घोषणाओं के प्रति बेहद गंभीर हैं और उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जल्दी ही सभी घोषणाओं को पूरा कर लिया जाए इसी के मद्देनजर उक्त घोषणा जो कि नागल ज्वालापुर से डोईवाला तक सड़क चौड़ीकरण के संबंध में थी उस संबंध में भी उन्होंने अधिकारियों को विधानसभा की समीक्षा बैठक के दौरान सख्त निर्देश दे दिए हैं कि जल्द ही इस सड़क बनने की सभी  औपचारिकता पुुर्ण कर लगभग 1 माह के अंदर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाए।


वही डोईवाला के मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल व राजकुमार ने बताया कि इस कार्य के शुरू होने के बाद अब डोईवाला क्षेत्र की जनता को एक और राहत इस सड़क चौड़ीकरण के बाद मिल सकेगी क्योंकि इस सड़क को देहरादून बाईपास के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है तो वहीं इस सड़क  को इस्तेमाल कर रही एक बड़ी आबादी को भी इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण का लाभ मिल पाएगा ।


उन्होंने कहा कि सरकार विकास के प्रति संकल्पबद्ध है और डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के जो भी जरूरी कार्य होंगे उनको मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में अच्छी गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा और इस डोईवाला क्षेत्र को समस्या मुक्त करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है जिसको जल्द ही अमलीजामा पहनाकर मूर्त रूप दे दिया जाएगा।