खबर का असर -ओएसडी धीरेंद्र पवांर के निर्देश पर हरकत में आया विभाग, गड्ढा मुक्त सड़क बनाने में जुटे कर्मचारी

डोईवाला-


डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत भानियावाला  तिराहे मैं हुए भारी गड्ढों के कारण हो रही आमजन को दिक्कतों को देखते हुए हमारे द्वारा खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने एवं मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार के अधिकारियों को दिए निर्देश के बाद आज भानियावाला में विभाग के कर्मचारी पहुंचे हैं और दुर्घटना रूपी गड्ढों को भरने में लगे हुए हैं।


आपको बता दें कि पिछले कई माह से भानियावाला तिराहा दुर्घटना का क्षेत्र बना हुआ था जिसकी मुख्य वजह है सड़कों पर भारी गड्ढे थे जिसको स्थानीय निवासी विकास गुप्ता द्वारा कई बार अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई जिसके बाद उनके द्वारा मीडिया को इस संबंध में जानकारी देने के बाद हमारे द्वारा प्रमुखता से इस खबर को उठाने व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र पवार को इस समस्या के के बारे में अवगत कराने के बाद धीरेंद्र पवार द्वारा अधिकारियों को तत्काल ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए गए थे ।


जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के कर्मचारियों ने आज 24 घंटे के भीतर ही सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए कार्यवाही तेज कर दी है जिससे आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद है तो वही स्थानिय निवासी विकास गुप्ता ने मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार व मीडिया का धन्यवाद अदा किया उन्होंने कहा कि अब थोड़ी राहत महसूस होगी और आगे भी।


उन्होंने मांग की कि अधिकारी इस मार्ग को मुख्य मार्ग होने के नाते और व्यस्त मार्ग होने के नाते भी ठीक प्रकार से रखेंगे तो ना ही कोई दुर्घटना घटेगी और ना ही आसपास के रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी आएगी।