जिससे जीवन की हुई शुरुआत....उस पर बात करने की अभी भी नही हुई शुरुआत -सुशीला खत्री

डोईवाला/रानीपोखरी-


     नवज्योति जनकल्याण समिति द्वारा रेनापुर ग्राम सभा के अंतर्गत ग्राम घमंड पुर में 11 वर्ष की आयु से ऊपर की 80 बालिकाओं को संस्था की वॉलिंटियर्स जसलिन सेठी द्वारा       स्वच्छता विषय पर जानकारी दी गई,साथ ही बताया गया कि भारत के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में ,इस विषय पर बात करने में लोगों को शर्म महसूस होती है,इसकी सही जानकारी न होने के कारण कई बालिकाओं को स्कूल भी छोड़ना पड़ता हैं,


      संस्था द्वारा सभी बालिकाओ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, स्वाथ्य किट वितरण किये गए जिसमें सैनिटरी पेड, मास्क,और साबुन आदि दिए ।


इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुशीला खत्री ने कहा कि नव ज्योति जनकल्याण समिति हमेशा से ही महिलाओं और जरूरत मन्दो के लिए कार्य करती आई है। जिसमे शिक्षा ,स्वास्थ्य से लेकर कोविड़ 19 में जरूरतमंदों को खाद्यान्न पहुंचाने का कार्य समिति द्वारा बिना किसी भेदभाव के किया गया है और आज भी जारी है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र पंचायत सदस्य सु श्री मानसी खत्री,स्वास्थ्य विभाग की,ए एन एम हिमानी रावत,आशा कार्यकर्ता शकुंतला देवी,आंगनबाड़ी


रीमा देवी,दीपा घई आदि उपस्थित रहे।