डोईवाला-
दूधली-सत्तिवाला मार्ग के निर्माण की गुणवत्ता पर उठ रहे सवालों के बीच आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने मौके पर पहुंचकर सड़क का निरीक्षण किया जिससे मौके पर कार्य कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री के निर्देश पर दूधली- सती वाला मार्ग का निर्माण किया जा रहा है । निर्माण पर जहां मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस के रूप में पूरे प्रदेश में कार्य कर रहे हैं तो वहीं उनकी विधानसभा में बन रही सड़क के निर्माण पर उठ रहे सवालों के बीच
आज मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने मौके पर पहुंचकर सड़क बना रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई और सड़क की गुणवत्ता ठीक करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें ।
मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि जनता की ओर से किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित लोगों पर कार्यवाही करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी
उन्होंने बताया कि डोईवाला को एक आदर्श विधानसभा बनाने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं उनकी टीम प्रयासरत है यदि कोई भी विकास में बाधा बनने का प्रयास करेगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बारीकी से सड़क का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण सड़क को बनाने के निर्देश दिए।