डोईवाला/ देहरादून :
देर रात कुआंवाला-लच्छीवाला के जंगल में एक ट्रक और टैम्पो ट्रैवलर के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी जिसमें चार व्यक्तियों ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया
जबकि अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गये।
ये आजाद कॉलोनी देहरादून के लोग बताये जा रहे हैं।
कल देर रात मणि माई मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में देहरादून की ओर से आ रहे
इंडियन आयल के ट्रक संख्या UK 17 CA 1240 और फाॅर्स कंपनी के
टैम्पो-ट्रैवलर UK 07 B 0693 के बीच भयंकर टक्कर हो गयी।
टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया जबकि टैम्पो-ट्रैवलर में सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गयी।
26 वर्षीय ड्राइवर साबिर,निवासी लाडपुर,नजीबाबाद,42 वर्षीय इन्तजार,निवासी ब्राह्मणवाला,देहरादून मूल निवासी हीरवाली नगीना,15 वर्षीय साकिब पुत्र सरफराज,निवासी महमूदपुर दावता,बिजनौर की मौके पर मृत्यु हो गयी।
जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नही हो पायी है।
दुर्घटना में घायल दिलनवाज और साजिद जिनके दोनों पैर और हाथ में फ्रैक्चर है को 108 एम्बुलेंस डोईवाला की मदद से कोरोनेशन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
जबकि मृतकों के लिए 108 एम्बुलेंस विधानसभा को मौके पर बुलवाया गया।
बुरी तरह फंसी थी तीन डेड बॉडी :—
डोईवाला कोतवाल प्रदीप बिष्ट,सब इंस्पेक्टर कमलेश गौड़,लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह,
हर्रावाला चौकी इंचार्ज रविंद्र पुजारा सहित डोईवाला कोतवाली का पुलिस स्टाफ बड़ी संख्या में दुर्घटनास्थल पर मौजूद था।
जिन्होंने कुल्हाड़ी,सबल,कटर,ट्रक,क्रेन,हाइड्रा इत्यादि की मदद से लगभग ढाई घंटे की मशक्कत कर टैम्पो-ट्रैवलर में फंसी तीन डेड बॉडी को रात/सुबह 2 बजे के लगभग बाहर निकाला।