डोईवाला-
बढ़ती महंगाई, गन्ना किसानों के भुगतान एवं क्वारंटाइन सेंटरों की बदहाली को लेकर आज डोईवाला की दुधली ग्राम सभा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जिसमें सरकार को चेताने के लिए आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के परवादून जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि प्रदेश व केंद्र की भाजपा सरकार तमाम मुद्दों में फेल हो चुकी है और जिस कारण आम जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है ।
किसान आज अपनी फसल मिल में देने के बावजूद भी किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं मिल पाया है तो वही क्वारंटाइन सेंट्ररो में लोगों को खाने पीने की व्यवस्था भी नहीं मिल पा रही है ।
प्रदेश सदस्य मोहित शर्मा ने कहा कि आज पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं और कोविड-19 के दौरान जहां आम आदमी अपनी रोजमर्रा की चीजों के लिए भी परेशान हो रहा है तो वहीं महंगाई ने भी आम जनता को त्रस्त कर दिया है।
ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी व किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि क्वारनटाईन सेटरो की एक उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए सरकार कारण क्वारनटाईन सेन्टरों
में ना ही खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कर पा रही है और ना ही उन सभी के टेस्ट ही किए जा रहे हैं जो की दुर्भाग्यपूर्ण है और किसी खतरे से कम नहीं है।
सभासद गौरव मल्होत्रा व प्रदेश सचिव सागर मनवाल,
जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो चुकी है तो वही आम आदमी का इस सरकार से विश्वास उठ चुका है।
प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष राजवीर खत्ररी, पूर्व प्रधान सुनील दत्त, सुनील बर्मन, त्रिलोक सिंह बोरा, राहुल सिंह ,माधव सिंह, धन सिंह बोरा, शोभित रावत, जसवंत सिंह, बसंत थापा ,शंकर सिंह कन्याल, नागेंद्र सिंह नेगी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।