डोईवाला-
*जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।*
जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमेंशराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश।*अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश।**शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।*
उक्त अभियान के क्रम में आज थाना रानीपोखरी से गठित टीम द्वारा 1.थाना गेट रानीपोखरी में चैकिग के दौरान एक व्यक्ति बृजेश पुत्र श्री चेतराम निवासी गली न0 03 वनखण्डी ऋषिकेश को वाहन स0 UK14E3778 स्कूटी से 96 पव्वे देशी शराब जाफरान को अवैध रुप से परिवहन करते हुये जिस सम्बन्ध मे थाना रानीपोखरी पर मु0अ0सं0 25/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया। एंव 2. वीरपुर मोड पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आशीष पुत्र श्री रामपाल निवासी चन्द्रभागा चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष को 96 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 26/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
--------------------------------
*नाम पता अभियुक्तगण*
******************
1. *बृजेश पुत्र श्री चेतराम निवासी गली न0 03 वनखण्डी कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 25/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम*
2. *आशीष पुत्र श्री रामपाल निवासी चन्द्रभागा चन्द्रेश्वरनगर ऋषिकेश जनपद देहरादून उम्र 25 वर्ष सम्बन्धित मु0अ0सं0 26/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम*
-------------------------------* ---------
*बरामदगी विवरण*
*************
1- *192 पव्वे देशी शराब जाफरान*
2- *वाहन स0 UK14E3778 बरामद* स्कूटी
--------------------------------------
*पुलिस टीमः-*
*************
का0 धीरेन्द्र सिंह यादव थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून।
का0 वीर सिंह थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून।
का0 सुनील कुमार थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून।
का0 करमजीत सिंह थाना रानीपोखरी जनपद देहरादून।