विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही, शिकायत के बावजूद छतिग्रस्त पोल को बदलने में हो रही लापरवाही

डोईवाला-


नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या 14 खता मैं विद्युत विभाग की लापरवाही उजागर हुई है जहां क्षेत्रवासियों और सभासद द्वारा कई बार विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी क्षतिग्रस्त विद्युत पोल नहीं बदला गया है ।


कई बार सभासद गीता खत्री एवं उनके प्रतिनिधि संजय खत्री के द्वारा विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पोल बदलवाने के लिए कई बार निवेदन किया गया लेकिन उसके बावजूद भी विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगी जिस कारण कभी भी क्षतिग्रस्त  खंबे के गिरने से कोई दुर्घटना घट सकती है लेकिन विभाग इससे बेखबर बना हुआ है और जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता में एक डर सा बना रहता है कि यह खंबा कब आंधी या तूफान में गिर कर उनके घर  को छतिग्रस्त ना कर दे या किसी के ऊपर गिरने से कोई जनहानि ना हो जाए ।लेकिन इसके बावजूद भी क्षतिग्रस्त पोल को बदलवाने के लिए विभाग गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है


सभासद प्रतिनिधि एवं समाजसेवी संजय खत्री ने कहा कि उनके द्वारा कई बार विभाग के अधिकारियों को मौखिक रूप से इस पोल को बदलवाने के लिए निवेदन किया जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी विभाग द्वारा इस पोल को नहीं बदला जा रहा है जबकि मुख्यमंत्री की विधानसभा होने के नाते क्षेत्र में विद्युत पोलों की कोई कमी नहीं है उसके बावजूद भी विभाग द्वारा मुख्य मार्ग पर इस क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को बदलवाने में रुचि नहीं ली जा रही जिससे स्थानीय जनता में भी नाराजगी बनी हुई है उन्होंने कहा कि इस छति ग्रस्त पोल को विभाग जल्द ही नहीं बदलवाता है तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा और अगर इस पोल के गिरने से कोई भी हानि होती है तो उसके लिए विद्युत विभाग जिम्मेदार होगा।