सोशल मीडिया में देख पंछियो के लिए तैयार किया भोजनालय

 डोईवाला-


  कोरोना वायरस लॉक डाउन के बीच जहां लोग अपने घरों में रहकर नए-नए तरीकों के भोजन बना रहे हैं एवं अन्य कार्यों में लगे हुए हैं तो वहीं राजीव नगर निवासी भारत भूषण कौशल ने भी सोशल मीडिया में देख एक कनस्तर को तराश कर चिड़ियों के लिए दाना और पानी के उपयोग में होते देख अपने समीप ही रहने वाले विश्वकर्मा वेल्डिंग सर्विस के कारीगर के सहयोग से सोशल मीडिया में दिखने वाले


चिड़ियों के लिए बनाए गए पिंजरा नुमा कनस्तर की तरह ही थोड़ी सी ही मेहनत में हूबहू चिड़ियों के खाने और पीने के लिए एक बेकार तेल के कनस्तर से चिड़ियों और अन्य पंछियों के लिए उपयोग में होने वाले खाने पीने की व्यवस्था के लिए एक साधन तैयार किया जिससे कि छत पर पानी भरकर एवं उसके 4 खानों में खाने के लिए दाना डाल कर आकाश में उड़ रहे पंछियों के लिए खाने और पीने की व्यवस्था हो सकेगी।