शराब के शौकीन हुए मायूस नही खुले ठेके। लॉक डाउन उलंघन पर पुलिस ने खदेड़ा

डोईवाला-


ब्रेकिंग-


शराब के शौकीनों को नहीं मिली शराब पुलिस ने खदेड़ा


संवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से सुबह 7:00 बजे नहीं खुला शराब का ठेका


लोक डाउन 3 के चलते ऑरेंज जॉन में सरकार ने शराब के ठेके खोलने की रियायत दी है


लेकिन डोईवाला के सील इलाके केशवपुरी बस्ती के सामने ठेका ना खुलने पर भीड़ एकत्रित हो गई


जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया लोगों में मची भगदड़


शराबी हुए मायूस।