सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाया। आगे भी कब्जाधारियों पर कार्यवाही की तैयारी में तहसील प्रशासन

डोईवाला-


डोईवाला क्षेत्र की सुषवा नदी में हो रहे अवैध कब्जों को लेकर तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है लगातार अवैध कब्जे एवं प्लॉटिंग की मिल रही शिकायत पर डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान के निर्देश पर आज डोईवाला तहसील के नायब तहसीलदार रूप सिंह राठौर एवं लेखपाल जयपाल सिंह रावत ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और अवैध कब्जा पाया।


जिस पर  मौके पर कई कब्जे दारो को बुलाकर अवैध तार बाड़ को हटाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने की शुरुआत कर दी है तो वहीं अन्य कब्जे दारो की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही उन कब्जा धारियों पर से भी सरकारी भूमि से कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार रूप सिंह ने मौके पर ही मौजूद लेखपाल को सभी    कब्जेदारों की सूची तैयार कर शक्ति के साथ कब्जा हटाने के लिए निर्देशित किया तो वही  उन्होंने कहा कि कब्जा धारियों की पहचान कर उन पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा।


आपको बता दें कि सुषवा नदी भू माफियाओं के लिए एक आरामदायक पनाह गाह बन चुकी है और खासकर कोरोनावायरस लॉक डाउन के दौरान जहां प्रशासन गरीबों को राशन पहुंचाने में व्यस्त रहा तो इस बीच में कई कब्जा धारियों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर मकान और प्लॉटिंग काटकर, तो कईयों ने तार बाड़ कर कर जमीनों पर कब्जे कर लिए हैं लेकिन लोगों की शिकायत के बाद तहसील प्रशासन ने मौके पर जाकर जायजा लेकर कई अवैध कब्जा धारियों को मौके से खदेड़ दिया है तो वही आगे भी अवैध कब्जा धारियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है नायब तहसीलदार रूप सिंह राठौर ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जो लोग अवैध कब्जा करने का प्रयास करेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई करने के से भी तहसील प्रशासन पीछे नहीं हटेगा।


तहसील प्रशासन की आज की कार्रवाई के बाद से ही अवैध कब्जा धारियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है तो वहीं अभी देखना होगा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहती है या यहीं तक सीमित हो जाती है क्योंकि अभी भी मौके पर कई अवैध कब्जा धारियों की पहचान की जानी शेष रह गई है।