डोईवाला-
वर्तमान में कोरोना वायरस बीमारी के चलते लॉक डाउन मैं फसे बाहरी प्रदेश के मजदूरों को अपने अपने गृह नगर व जनपद में भेजने हेतु डोईवाला क्षेत्र में रह रहे मजदूरों को उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा उनके आवेदन पर अनुमति देकर उनके द्वारा की जा रही स्वयं की व्यवस्था पर अनुमति देकर उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है।
इसी क्रम मै आज डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट द्वारा सभी को भोजन कराकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उप जिलाधिकारी डोईवाला के आदेश अनुसार अनुमति पर डोईवाला से बाहरी राज्यों के उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली-14, लखीमपुर -39, सीतापुर-5, बुलंदशहर- 4 कुल58 बिहार राज्य के जनपद भागलपुर-30 , मध्य प्रदेश-2 लोगो को अपने-अपने गृह राज्यो/ जनपदों को रवाना किया गया ।