लच्छीवाला वन रेंज की बड़ी कार्यवाही, वन्यजीवों के शिकार का आरोपी गिफ्तार

डोईवाला/देहरादून-


लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत आज एक आरोपी को वन्यजीवों के शिकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है ।वन्य जीवों के शिकार की सूचना में आज वन छेत्र अधिकारी घनानंद उनियाल के नेतृत्व में टीम ने कार्यवाही करते हुए आज आरोपी को आरक्षित वन नवादा क0 संख्या 13 से धर दबोचा गया।


आरोपी की पहचान कमल पुत्र रसाला निवासी मोथरोवाला सपेरा बस्ती थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई है आरोपी के विरुद्ध लच्छीवाला रेंज के अंतर्गत रेंज के संख्या 02/ 2020- 21 (लच्छीवाला) द्वारा चालान कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 (संशोधित) 2006 की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर के  सक्षम न्यायालय में पेश किया गया था।


जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट( चतुरथ ) देहरादून की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।


वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि टीम द्वारा आगे भी वन्यजीवों के तस्करों  के विरुद्ध अभियान चलाया जाता रहेगा ।


पकड़ा गया आरोपी अपराधी किस्म का है तथा वन्यजीवों के शिकार व अंगों को रखने में भी दक्ष है बरामद वन्यजीव के मांस को फॉरेंसिक जांच हेतु भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून को भेजा गया।


विभाग की कार्यवाही से वन तस्करों में   हड़कंप मचा है।


टीम में वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल,


कन्हैयालाल नौटियाल उप वन क्षेत्राधिकारी


वन रक्षक सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र पवार, नीरज सिंह, सागर, व बबलू शामिल रहे।