कोरेनटाईन होने से बचने के लिए एयरपोर्ट से भागे यात्री को पुलिस ने किया गिरफ्तार ,मुकदमा दर्ज।

डोईवाला-


 आज  एयरपोर्ट जौली ग्रांट पर दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट से अभिषेक पुत्र प्रेम कुमार भट्ट निवासी सुमन बिहार बापू ग्राम आईडीपीएल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून आया जिसको एयरपोर्ट पर उत्तराखंड शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार होटल/इंस्टिट्यूट korentine होने हेतु बताया गया किंतु अभिषेक चोरी छुपे अपने साथी शुभम वर्मा पुत्र राममूर्ति वर्मा सिटी गेट आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून के साथ स्कूटी पर भाग गया जिसको चौकी प्रभारी उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली व चीता कर्मचारी गणों कांस्टेबल  ईश्वर सैनी व कांस्टेबल लोकेश गिरी द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर एयरपोर्ट तिराहे पर पकड़ लिया गया ।


अभियुक्त गणों द्वारा उत्तराखंड शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों का उल्लंघन किया गया दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 154/20 धारा 269/270/188 भा द वि व 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उनके वाहन स्कूटी UK14A-5384 को सीज किया गया । अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक कुलवंत सिंह द्वारा की जा रही है। अभियुक्त गणों का जमानातनमा भरकर थाने से जमानत दी गई। तथा अभियुक्त अभिषेक को नियमानुसार इंस्टिट्यूट korentine किया जा रहा है।