आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन डोईवाला इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक में श्रमजीवी यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी की संतुति पर प्रदेश सचिव एवं गढवाल प्रभारी चन्द्रवीर गायत्री की मौजूदगी में डोईवाला कार्यकारिणी को मान्यता देते हुए रजनीश सैनी को डोईवाला का अध्यक्ष और महेन्द्र सिंह चौहान को महामंत्री चुना गया ।
डोईवाला श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का गठन।रजनीश सैनी अध्यक्ष, महेन्द्र चौहान बने महामंत्री।