डोईवाला-
सिमलास ग्रांट ओर झडोन्द गांव में भय का पर्याय बने विशालकाय अजगर को आज वनकर्मियों ओर ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
आज सूचना पर पहुंचे वन कर्मचारी राजेश डोभाल व सिमलास ग्रांट झडौ़न्द के वार्ड 7 के वार्ड मैम्बर रविन्दर सिंह सन्धू द्वारा काफी मशक्कत के बाद एक लगभग 15-20 फिट लम्बे अजगर को रेश्क्यू कर सुरक्षित स्थान घने जंगल में छोड़ा , रोड़ के नजदीक अजगर द्वारा काफी समय से कुत्तों व बंदरों का शिकार करते देखे गया, जिससे स्थानिय लोगों में भय माहौल बना हुआ था !
रेशक्यू करने में विजय कुमार, प्रशांत बसैरा, अंकित राजपूत, विपिन राजपूत, रविन्दर सन्धू आदि उपस्थित रहे!*