डोईवाला-
कोरोनावायरस जैसी महामारी व संक्रमण से बचाव के लिए जहां लॉक डाउन के बीच पुलिस, तहसील, स्वास्थ्य आदि कई विभाग अपने अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रहे हैं।
वही आदर्श संस्था डोईवाला द्वारा भी पिछले एक महीने से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को यमराज के रूप में भीम बहादुर छेत्री ने आदर्श संस्था के साथ कई ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह भी किया।
डोईवाला तहसील से आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी व सचिव हरीश कोठारी के साथ पूर्व सभासद विजय बख्शी, अजय सैनी, चंदन गुप्ता, चतुर सिंह परदेसी, नवीन सक्सेना ने डोईवाला तहसील, कोतवाली, डोईवाला चौक में जनजागरूकता अभियान चलाया। भानियावाला चौक पर सभासद ईश्वर सिंह रोथाण, गिरीश भट्ट आदि ने कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया।
रानीपोखरी में भी यमराज के माध्यम से लोगों को मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने व साबुन से हाथ धोने की सलाह दी गई। इस दौरान रानीपोखरी थानाध्यक्ष राकेश शाह, सतीश सेमवाल, नरेश उनियाल, उदय रमोला व थानों में दीवान सिंह रावत, चंद्र प्रकाश तिवारी व रमेश सोलंकी आदि ने आदर्श संस्था के पदाधिकारियों का अच्छे कार्य के लिए स्वागत किया।
डोईवाला तहसील में उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने आदर्श संस्था द्वारा कोरोनावायरस के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की सराहना की। डोईवाला, जौलीग्रांट, भोगपुर, थानों, भानियावाला, रानीपोखरी आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी जागरूक किया गया।
संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी ने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता के अलावा बेटी बचाओ, बेटी-पढ़ाओ अभियान को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।