डोईवाला-
प्रदेश में जारी लॉक डाउन के बीच जहां आम आदमी प्रभावित हुआ है जिससे कि उसके सामने रोजमर्रा की जरूरत की चीजों का संकट आन पड़ा है रोजगार बंद होने की वजह से वह उसे खरीद पाने में भी सक्षम नहीं है ऐसे ही लोगों का दुख-दर्द समझते हुए जहां जिला प्रशासन और पुलिस अपना लगातार सहयोग कर रही है तो वहीं कई संस्थाएं भी प्रशासन की मदद करने के लिए आगे आई हैं ।
जिनमें से प्रमुख रूप से आई संस्था गीता महिला समिति ऋषिकेश जो कि टीएचडीसी के सहयोग से क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है और आम आदमी की जरूरत के हिसाब से अन्नपूर्णा किट तैयार कर गरीब में निशुल्क वितरित कर रही है स्वयं के साथ-साथ प्रशासन को भी कई अन्नपूर्णा किट समिति द्वारा अभी तक उपलब्ध कराई जा चुकी है।
टीएचडीसी से जुड़े डॉ संजीव वर्मा बताते हैं कि उनके द्वारा अभी तक टिहरी एवं देहरादून जनपद में लगभग 10,000 अन्नपूर्णा कीट टीम द्वारा वितरित की जा चुकी हैं जिससे आम आदमी को एक राहत महसूस हुई है वहीं तहसील प्रशासन को भी इससे काफी राहत मिली है।
इसके अलावा कोरोना योद्धा के रूप में क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को भी टीएचडीसी द्वारा मास्क गल्फ़स एवं सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं उसी कड़ी में आज तहसील प्रशासन को टीएचडीसी द्वारा 100 मास्क एवं 100 सैनिटाइजर सहित सीएससी प्रभारी के एस भंडारी को फील्ड में कार्य कर रही आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी मास्क एवं 100 सैनिटाइजर प्रदान किए गए वह आगे भी जरूरत पड़ने पर अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया।
मौके पर
राज्यमंत्री करन वोरा, उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, डॉ के एस भंडारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े समाजसेवी ईश्वर चंद अग्रवाल, मनजीत सजवान, अमित कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।