तीसरी सरकार से  कोरोना संकट पर जमीनी फीड बेक लिया- सतपाल महाराज  

देहरादून-


आज  कोविड 19 से उत्पन्न महामारी से हरिद्वार की जनता की सुरक्षा व कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध मे तीसरी सरकार के जनप्रतिनिधियों से महाराज ने टेलिफोन से वार्ता की।           
वार्ताकारों ने प्रभारी मन्त्री सतपाल महाराज को अवगत करवाया ।
1- लॉक डाऊन के कारण गेहूँ कटाई के लिये मजदूरों की कमी को पूरी करने के लिये व समय से गेहूँ की कटाई के लिये हर ब्लॉक में गेहूँ कटाई व थ्रेशींग करने वाली 4 मशीनें किराए में किसानों को उपलब्ध करवाने की मांग की।
2- खेतों में खड़े गन्ने की पिराई के लिये पर्चियां बढाई जायें ताकि बढती गर्मी से गन्ना सुखे नहीं किसान की इस नकदी फसल का उसे पूरा लाभ मिल सके ।
3-राशन की दुकानों से चीनी चाय पत्ती तेल व दालें नहीं मिलने की शिकायत आयी।
4- नगरीय क्षेत्रों पशु पालकों की भूसे व चारे की आपूर्ति में कमी के कारण पशुपालकों की परेशानी सामने आयी ।
5-स्वच्छता कर्मियों आशा कार्यकर्तीयों के पास PPE kit न होने से उनके संक्रमित होने का खतरा है ।
6- राशन कार्ड विहीन मजदूरों के राशन वितरण की समस्या को उजागर किया ।


 वार्ताकारों में जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार, मेयर नगर निगम हरिद्वार, मेयर रुड़की, ब्लॉक प्रमुख बहादराबाद, भगवानपुर, रूड़की, नारसन, लक्सर, खानपुर प्रमुख रूप से थे । प्रभारी मन्त्री सतपाल महाराज ने  जिलाधिकारी हरिद्वार को उपरोक्त समस्याओं का त्वरित निदान करने हेतु निर्देशित  किया गया।