सराहनीय- लॉकडाउन में गरीबो के साथ -साथ आवारा पशुओं के लिए भी रानीपोखरी पुलिस बनी मददगार

डोईवाला/रानीपोखरी-


थाना रानीपोखरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में घूम रहें आवारा पशुओं के लिये थाना गेट पर की हरा चारा, कुट्टी,    भूसा व पीने के लिये पानी की व्यवस्था की गई।


आज  लाक  डाउन में शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान थानाध्यक्ष राकेश शाह को जानकारी मिली कि थाना क्षेत्रान्तर्गत कई आवारा पशु है, जिन्हे लाक डाउन के कारण चारा पानी नही मिल पा रहा  है। जिस कारण वह गेहुँ की फसल को नुकसान पहुँचा रहें है। जिसके दृष्टिगत  उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक   के निर्देशन व


क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष रानीपोखरी व पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्र में घूम रहें आवारा पशुओं के लिये थाना गेट पर हरा चारा, कुट्टी, भूसा व पीने के लिये पानी की व्यवस्था की गई।  जिसकी स्थानीय जनता के द्वारा सराहना की गई।