संकट की घड़ी में अन्नदाता फिर आये आगे ।मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौपा चेक।

डोईवाला-


कोरोनावायरस लॉक डाउन के बीच आम लोगों की सहायता हेतु सरकार द्वारा की जा रही मदद को देखते हुए डोईवाला के खेरी गांव के किसान गुरुदेव सिंह ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में  ₹11000 का चेक तहसीलदार अपूर्वा पांडे को सौंपा।


आपको बता दें कि कोरोनावायरस जो कि पूरे विश्व मे  अपनी जड़े पसार चुका है और जिससे की आम आदमी प्रभावित हो रहा है आम आदमी की सहायता कर रही सरकार को आर्थिक मदद देने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं और अपनी ओर से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर दान कर रहे हैं।


अभी 1 दिन पूर्व ही राज्य मंत्री करण वोहरा द्वारा प्रेरित करने पर शुगर मिल कर्मचारियों द्वारा अपना  1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया है वही आज बोरा की प्रेरणा से ही एक किसान ने भी देश के प्रति अपना जज्बा दिखाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए ₹11000 का चेक तहसीलदार अपूर्वा पांडे को सौंपा।


जिससे प्रतीत होता है कि वैश्विक आपदा में हर वर्ग सरकार के साथ खड़ा है और अपनी ओर से हर संभव मदद कर रहा है राज्यमंत्री करन बोरा ने लोगों से अपील की कि इस आपदा की घड़ी में  संपन्न लोग अपनी ओर से मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि दे   जिससे कि गरीब आदमी को राहत देने में सरकार दिल खोलकर कार्य कर सकें और आम आदमी को राहत दी जा सके ।


बोरा ने कहा कि आज किसान ही है जिसकी वजह से है भारत देश में अन्न की कोई कमी नहीं है जहां किसान अपने दिन रात मेहनत कर कर अन्न पैदा कर रहा है वहीं देश की विपदा की घड़ी में भी अपनी हर संभव मदद करने के लिए आगे आ रहा उन्होंने किसान द्वारा दी जाने वाली राशि पर किसान का आभार जताया व आगे भी लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक देश हित में कार्य करें।