राहत- कृषि यंत्रों एवं कलपुर्जों से संबंधित दुकाने खुलेंगी । एस डी एम ने लिया संज्ञान

डोईवाला/देहरादून- कोरोनावायरस के लॉक डाउन के तहत बंद पड़ी कलपूर्जों एवं कृषि यंत्रों की मरम्मत संबंधी बंद दुकानों का संज्ञान लेते हुए कल हुई बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों की थ्रेसर मशीनें रिपेयरिंग करने एवं ट्रैक्टरों की कल पूर्जों की दुकानें बंद होने के संबंध में एसडीएम डोईवाला एवं राज्य मंत्री करण वोहरा के सम्मुख मांग उठाई थी जिसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने कहा कि कृषि यंत्रों की मरम्मत की दुकानों के खोलने में कोई रोक नही है।इस सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में ही आदेश दिए जा चुके है। किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ट्रैक्टर के साथ लगने वाली मशीनों की रिपेयरिंग की दुकानें एवं उनके कलपुर्जो से संबंधित दुकानों के खोलने के आदेश जारी है।


जिससे अब किसानों को एक बड़ी राहत मिलेगी आपको बता दें कि इस समय किसानों की गेहूं कटाई का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है लेकिन थ्रेसर की मशीनें रिपेयर ना हो  पाने के कारण मशीन मालिक द्वारा  थ्रेसर से कार्य करने में असमर्थता जताने पर किसान चिंतित था जिसका संज्ञान लेकर स्थानीय अधिकारियों द्वारा  जिला अधिकारी को सूचना दी गई जिस पर उनके द्वारा इस पर एक लिखित आदेश जारी किया गया है जिससे कि अब किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है और किसान अपनी  फसल कटाई का कार्य निश्चिंत होकर कर पाएगा।


इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने किसानों के संबंध में और भी कई रियायतें देने का आदेश दिया है।


वहीं एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान ने कहां है कि किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर अपना कार्य नियमित रूप से कर पाएंगे और उनको किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह उनसे मिलकर अपनी समस्या बता सकते हैं।