डोईवाला- कोरोनावायरस के बचाव हेतु जारी लॉक डाउन के बीच पूरी तरह से लॉक किया गया क्षेत्र केशवपुरी व राजीव नगर मैं नियमों का पालन कर रहे व अंदर ही रहकर क्षेत्रिय जनता को प्रशासन की मदद से मदद पहुंचा रहे सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार ने आज क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आम जनता को मास्क बांटे एवं उन्हें बचाव हेतु जागरूक किया ।
व लगातार नियमों का पालन कर जनता की सेवा कर रहे हैं अमित कुमार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया तो वहीं अमित कुमार ने भी लगातार क्षेत्र में कार्य कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशाओं को फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी किया
मास्क वितरण में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रश्मि गोयल, सीमा, संतोष, कुसुम , गंगा थापा ,कविता आदि मौजूद रहे।