डोईवाला-
कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र की केशवपुरी, राजीव नगर और ग्रामीण छेत्र झबरावाला को पूर्णतया सील किया गया है जिसमें ना तो बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति है ना ही अंदर के व्यक्ति को बाहर आने की अनुमति दी गई है।
इन बस्तियों में रहने वाले अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करते थे और अब लॉक हो जाने के कारण उनके सामने दिहाड़ी मजदूरी का संकट आन पड़ा है जिसके लिए लगातार तहसील प्रशासन और पुलिस लगातार बगैर राशन कार्ड धारकों को अन्नपूर्णा किट के माध्यम से खाद्यान्न मुहैया करा रही थी। तो वही राशन कार्ड धारकों को भी उत्तराखंड सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं के द्वारा लगातार खाद्यान्न दिया जा रहा है।
लेकिन राशन कार्ड धारकों को गेहूं चावल के अलावा घर के कार्यों में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के न मिल पाने के कारण उन्हें कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस समस्या को केशवपुरी के ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेता एवं तहसील प्रशासन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जिस पर मुख्यमंत्री ने भी तत्काल संज्ञान लेकर हंस फाउंडेशन द्वारा राशन कार्ड धारकों को भी एक खाद्यान्न किट देने का निर्णय लिया जिसमें हंस फाउंडेशन ने भी तत्काल ही आम आदमी को राहत देने के लिए किट तैयार करवा दी ।
आपको बता दें कि अभी तक क्षेत्र में केवल बगैर राशन कार्ड धारकों को ही प्रशासन खाद्यान्न किट मुहैया कराता रहा है लेकिन राशन कार्ड धारकों को हो रही समस्याओं को देखते हुए वहीं स्थानीय भाजपा नेता अमित कुमार, रवि पाल, प्रेम कुमार, राममूर्ति देवी ने लोगों की समस्याओं से लगातार क्षेत्र में सक्रिय राज्य मंत्री करन वोरा, जिला भाजपा उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान, वीरेन्द्र सिंह रावत,भाजपा नेता डबल सिंह भंडारी सहित क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान एवं पुलिस प्रशासन को मामले से अवगत कराया जिस पर उनके द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मामला लाए जाने के बाद हंस फाउंडेशन के माध्यम से अब केशवपुरी ,राजीव नगर और के राशन कार्ड धारकों को भी एक खाद्यान्न किट मुहैया की जा सकेगी जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सकेगी।
इस कार्य को देख रहे हैं भाजपा नेता विक्रम नेगी के अनुसार खाद्यान्न किट को केशवपुरी में 4 सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान होने के कारण 4 दिनों में दुकानदार वाइज वितरण कराया जाएगा जिसमें प्रथम दिन सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता अमित कुमार ,दूसरे दिन नथनी राम तीसरे दिन रितु देवी वह चौथे दिन चौथी दुकान के कार्ड धारकों को राशन वितरण होगा । ये
खाद्यान्न किट का वितरण तहसील प्रशासन,पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग की देखरेख में कराया जाएगा।जिसमे सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जायेगा।
यह होगा खाद्यान्न किट में शामिल-
दाल अरहर -1 kg
मलका दाल -1 kg
चीनी- 1 kg
नमक -1 kg
चाय पत्ती -250gm
हल्दी पाउडर- 250gm
मिर्च पाउडर- 250gm
धनिया पाउडर- 250gm
नहाने का साबुन -1
कपड़े धोने का साबुन -1
तेल सरसों 1 लीटर
सोया बड़ी- आधा kg