लगातार जनता की मदद कर रही डोईवाला पुलिस का ग्रामीणों ने किया फूल मालाओं से स्वागत

डोईवाला-


इस पूरे लॉक डाउन में उत्तराखंड पुलिस आम जनता के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है जहां पुलिस के जवान अपनी और अपने परिवार की चिंता छोड़ आम जनता के लिए लगातार जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं वह किसी से छुपा नहीं है तो वहीं पुलिस इस वक्त अपने कार्य के अलावा भी अन्य विभागों के कार्यों को भी अंजाम देने का काम कर रही है जिसकारण पुलिस पर काफी दबाव भी है लेकिन उसके बावजूद भी 24 घंटे पुलिस आम लोगों की मदद के लिए खड़ी है।


इसी कड़ी में डोईवाला पुलिस भी डोईवाला कोतवाली प्रभारी  प्रदीप बिष्ट एवं वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत की अगुवाई में बेहतरीन कार्य कर रही है व क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ आम लोगों को खाद्यान्न पहुंचाना, बेसहारों की मदद, व सील कीए गए दो क्षेत्रों में हरसंभव सहायता पहुंचाने का कार्य कर रही है इसी के साथ नियमानुसार लॉक डाउन का भी पालन करा रही है।


वहीं आज जब  डोईवाला कोतवाली के उपनिरीक्षक कमलेश प्रसाद गौड़ एवं उप निरीक्षक दिनेश सती ,रविंद्र टम्टा, अनिल कुमार ग्रामसभा मारखम ग्रांट के धर्मुचक गांव में कच्चा राशन बांटने के लिए पहुंचे तो पुलिस के बेहतरीन कार्यों पर स्थानीय लोगों ने फूल बरसा कर डोईवाला कोतवाली पुलिस का स्वागत किया और उन्हें  आशीर्वाद दिया।


पुलिस द्वारा धर्मुचक में आज 40 परिवारों को कच्चा खाद्यान्न मुहैया कराया गया जिस पर लोगों द्वारा पुलिस को आशीर्वाद स्वरुप धन्यवाद भी दिया गया ।


इस पूरे लॉक डाउन के बीच पुलिस की एक अलग ही छवि बनकर उभरी है और लोगों की नजर में भी पुलिस का मान सम्मान बढ़ा है तो पुलिस भी इस विश्वव्यापी आपदा के दौरान हर जरूरतमंद की मदद करने के लिए कोई भी कसर नहीं रखना चाहती है।