डोईवाला-
कोरोना वायरस से आमजन की सुरक्षा के लिए लॉक डाउनलोड होने के बाद से विभिन्न संगठन व जनप्रतिनिधि दिन रात जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए जुटे हैं ऐसे लोगों का उत्साहवर्धन करने के लिए जगह-जगह सम्मान भी किया जा रहा है। नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड एक के सभासद मनीष कुमार धीमान द्वारा क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों की समस्या निस्तारण के लिए मदद की जा रही है जिन्हें स्थानीय नागरिकों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
विदित हो कि नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड एक के सभासद मनीष कुमार धीमान लोक डाउन शुरू होने से लेकर समय-समय पर वार्ड में सैनिटाइज का कार्य कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री, गैस सिलेंडर, दवाइयां व अन्य जरूरी सामग्री भी घर-घर जाकर उपलब्ध करा हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी कोरोना योद्धा के रूप में की जमकर सराहना हो रही है।
स्थानीय निवासी गोपाल शर्मा, मनीष शर्मा, आशीष गोयल, तरुण चोपड़ा, रोहित गुप्ता, अर्पित टंडन आदि लोगों ने मनीष कुमार धीमान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि धीमान जरूरतमंद लोगों की छोटी-छोटी समस्या का समाधान पर एक अच्छे जनप्रतिनिधि होने की भूमिका निभा रहे हैं। उनके योगदान कि सभी सराहना कर रहे हैं।