किसानों के नुकसान पर कांग्रेस मुखर ,एसडीएम को ज्ञापन सोप मुआवजे की मांग

डोईवाला-


 उत्त्तराखण्ड राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला किसान कांग्रेस ने गेंहू व बागवानी की फसल में बारिश से हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर


आज  राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व डोईवाला किसान कांग्रेस द्वारा डोईवाला क्षेत्र में गेहूं व बागवानी की फसल को बारिश से हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिये जाने के सम्बंध में डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने बताया कि अभी देश मे लॉकडाउन जारी है व स्थिति अस्त व्यस्त है । इस समय देश की जनता को सबसे ज्यादा जरूरत अन्न की है । देश का किसान अपने परिवार के साथ-साथ जनता के लिए दिन रात खेत मे काम कर रहे हैं । कुछ दिन पूर्व क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से गेहूं व बागवानी की फसल को भारी नुकसान हुआ है । जिससे गेंहू की कटी हुई फसल बिल्कुल बर्बाद हो गई । डोईवाला कृषि विभाग की द्वारा तैयार रिपोर्ट में तो करीब 75% नुकसान दिखाया गया है मगर राजस्व विभाग की रिपोर्ट में सिर्फ 7 से 10 % ही नुकसान का अंदेशा जताया है । यह डोईवाला क्षेत्र के किसानों के साथ अन्याय है । हमारी सरकार से मांग है कि राजस्व विभाग द्वारा फिर से पूरे डोईवाला क्षेत्र में नुकसान का सर्वे कराया जाए और सही आंकड़े प्रस्तुत किये जायें । 
डोईवाला किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद वोहरा ने कहा कि ऐसे बुरे वक्त में पूरा देश किसानों के भरोसे है व सरकार को इस समय किसानों के हित में काम करना चाहिए । किसानों को जल्द से जल्द नुकसान का उचित मुआवजा मिलना चाहिए । इस मौके पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष उमेद बोरा, डोईवाला एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर मौजूद थे ।